विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

जेल प्रहरी बाबा राम रहीम को पुकारेंगे- 'कैदी नंबर 1997 हाजिर हो...'

जेल की इकलौती अप्रूवल सेल में 12 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन डेरा प्रमुख को कोठरी में अकेले रखा गया है.

जेल प्रहरी बाबा राम रहीम को पुकारेंगे- 'कैदी नंबर 1997 हाजिर हो...'
रेप मामले में दोषी ठहराए जा चुके बाबा राम रहीम को रोहतक जेल में 1997 नंबर बिल्ला मिला है.
नई दिल्ली: साध्वी से रेप करने के चलते कैद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में बिल्ला नंबर दे दिया गया है. राम रहीम वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रोहतक में सुनारिया जेल की 'अप्रूवल सेल' में बंद है और अब वह कैदी नंबर 1997 बन गया है. जेल अधिकारियों के अनुसार, जेल की इकलौती अप्रूवल सेल में 12 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन डेरा प्रमुख को कोठरी में अकेले रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब कैदी नंबर 1997 बना डेरा प्रमुख ने आधी रात तक कोठरी के भीतर टहलते हुए पहली रात बिताई. पंचकूला से कल यहां पहुंचने पर गुरमीत ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाया.

ये भी पढ़ें: यही है वह 'गुमनाम' चिट्ठी, जिससे उजागर हुई गुरमीत राम रहीम के अत्याचार की दास्तां

जेल अधिकारियों ने कहा, 'आधी रात तक उसने कोठरी में टहल कर समय गुजारा.' उन्होंने बताया कि उसे रात के भोजन में एक कटोरी दाल, दो रोटी और मिक्स आचार दिया गया.

ये भी पढ़ें: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मामले को अंजाम तक पहुंचाने वाला ये हैं असली हीरो

इस बीच, हरियाणा के डीजीपी (जेल) के पी सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: जानें, रेप के दोषी बाबा राम रहीम की रोहतक जेल में कैसे बीती पहली रात

उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख की बैरक के पास उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार अधिकारी ड्यूटी पर हैं.

ये भी पढ़ें: डेरा प्रमुख को सजा सुनाने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी सुनवाई

डीजीपी ने कहा, 'उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उसके साथ अन्य सामान्य कैदी की तरह बर्ताव किया जा रहा है. एक सामान्य कैदी जमीन पर सोता है और वह भी ऐसा ही कर रहा है.' बहरहाल, अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि एक हाई प्रोफाइल कैदी को जेल के भीतर सुरक्षित रखना एक चुनौती है लेकिन उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

VIDEO: राम रहीम को सोमवार को रोहतक जेल से ही सुनाई जाएगी सजा


उन्होंने कहा, 'हमने डेरा प्रमुख को जेल के भीतर सुरक्षित रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए हैं. उनका अन्य कैदियों से कोई संपर्क नहीं है.' 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com