India Record Vaccination : देश में 21 जून को नई वैक्सीनेशन नीति (Covid Vaccination Police) प्रभावी होने के पहले दिन रिकॉर्ड 86 लाख लोगों को कोरोना टीका लगा था, लेकिन दिल्ली में एक लाख से कम लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी दिल्ली में कम वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. इसका जवाब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने दिया.नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट किया कि जब देश में एक दिन में 84 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा हो, तब दिल्ली में महज 76,259 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई, जबकि दिल्ली सरकार के पास कोरोना वैक्सीन की 11 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं. आखिर इसका क्या कारण है.
इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरदीप पुरी जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हर वक्त निशाना साधने की बजाय कृपया युवाओं को पर्याप्त वैक्सीन मुहैया कराने पर ध्यान दें. केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन नीति में फ्लिप-फ्लॉप के कारण ही देश में वैक्सीनेशन को लेकर संकट पैदा हुआ है.
Hardeep ji: pls focus on providing enough vaccines for the youth, rather than just abusing Arvind Kejriwal all the time.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 22, 2021
Central Govt's vaccination flip-flops have created a crisis situation all over country. https://t.co/z6gSfpWQWK
गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण की नीति को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों में लंबे वक्त टकराव रहा है. केंद्र ने 1 मई को नई वैक्सीनेशन नीति के तहत राज्यों को 25 फीसदी वैक्सीन खरीदने की जिम्मेदारी थी. राज्यों को 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी दी गई थी.
हालांकि राज्यों को विदेश से खरीद में कहीं भी ऑर्डर नहीं मिल पाया. सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला पहुंचा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण नीति में बदलाव कर पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के हाथों में ले ली थी. अब वैक्सीन खरीद में 75 फीसदी केंद्र के हाथों में और 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर को दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं