विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2013

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कहर, रेल सेवा और उड़ानें लेट

नई दिल्ली:

दिल्ली−एनसीआर में आज फिर कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दरअसल, देर रात से ही घना कोहरा छाया है। पिछले तीन दिनों से कोहरा की चादर फैली होने के चलते सुबह आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि आज भी लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है, जो सुबह 11 बजे तक साफ हो पाएगा,
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि मंगलवार रात से कोहरे की स्थिति में कमी आ सकती है और उम्मीद है कि 24 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में बूंदा-बांदी हो सकती है।

कोहरे की वजह से रेल, हवाई और सड़क यातायात पर ब्रेक लग गया है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है।

आज दिल्ली आने वाली 33 उड़ानें लेट हैं और दिल्ली से जाने वाली 33 उड़ानें देरी से जाएंगी। दो उड़ानों को रद्द किया गया है।

कोहरे का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली 39 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें से सभी ट्रेनें तीन घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com