यह ख़बर 13 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बेटे को टिकट नहीं मिला तो बीएसपी विधायक ने दिया इस्तीफा

खास बातें

  • बसपा विधायक गुलाम खां ने अपने बेटे की टिकट काटे जाने से नाराज होकर आज बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक गुलाम खां ने अपने बेटे की टिकट काटे जाने से नाराज होकर आज बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

गुलाम खां ने प्रदेश के बसपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजे अपने इस्तीफे मे बसपा नेतृत्व पर आरोप लगाया है कि उनके बेटे युनूस सलीम उर्फ बाबू खां को पहले टिकट दिया गया और बाद में सिर्फ इसलिए काट दिया गया कि वह मजहब के अनुरूप टोपी पहनते और दाढ़ी रखते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पत्र में यह भी कहा गया है कि वह और उनका पूरा परिवार शुरू से ही बसपा के प्रति निष्ठावान रहा है और पार्टी के लिए पूरे मन से काम करते रहे है जिस आधार पर उनके बेटे का टिकट काटा गया है वह अनुचित है। बसपा विधायक गुलाम खां ने ऐलान किया कि वे कैसरगंज क्षेत्र ने अपने बेटे युनूस सलीम को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाएंगे।