विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

डेंगू से एक और मासूम की मौत, सफदरजंग अस्‍पताल ने दिखाई बड़ी लापरवाही

डेंगू से एक और मासूम की मौत, सफदरजंग अस्‍पताल ने दिखाई बड़ी लापरवाही
अस्‍पताल में भर्ती डेंगू से पीडि़त मरीज...
नई दिल्‍ली: दिल्ली के लाडोसराय के बाद अब श्रीनिवासपुरी में भी अस्पतालों की अनदेखी की वजह से एक और मासूम की डेंगू की वजह से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बुख़ार की शिकायत के बाद छह साल के अमन को श्रीनिवासपुरी के गोदरेज़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां जांच में वो डेंगू पोज़िटिव पाया गया। इसके बाद अमन को सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डेंगू होने से इनकार किया गया, लेकिन तबीयत ज़्यादा बिगड़ने पर अमन को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

वहां तीन दिन भर्ती रहने के बाद अस्पताल ने उसके उचित इलाज में असमर्थता जता दी। इसके बाद माता-पिता ने मूलचंद अस्पताल, बत्रा अस्पताल और मैक्स अस्पताल में बात की। इन सभी अस्पतालों ने बेड की कमी की वजह से बच्‍चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया। फिर जैसे-तैसे होली फैमिली अस्पताल में अमन को भर्ती कराया गया, जहां क़रीब 12 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

डेंगू के लक्षण
  • 3 से 14 दिन बाद दिखते हैं लक्षण
  • तेज़ ठंड लगकर बुख़ार आना
  • सिर और आंखों में दर्द
  • शरीर, जोड़ों में दर्द
  • भूख कम लगना
  • जी मचलाना, उल्टी, दस्त लगना
  • चमड़ी के नीचे लाल धब्बे आना
  • गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आना

डेंगू से यूं बच सकते हैं आप
न्यूट्रीशनिस्ट और डाइटीशियन डॉ. शिखा शर्मा का कहना है कि डेंगू से बचने के लिए आप अपने घर के अंदर कपूर जला सकते हैं। इसके अलावा मच्छरों को शरीर से दूर रखने के लिए बॉडी पर नीम का तेल लगाया जा सकता है। डॉ. शिखा ने आगे बताते हुए कहा कि किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए खाने में विटामिन-सी की मात्रा शामिल कर सकते हैं। यह आपकी इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए काफी अच्छा होता है। इसके अलावा आप एक चम्मच चवनप्राश, ताज़ी बनी हरी सब्जियां, नींबू पानी, आमला या भारतीय गूज़बेरी भी खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

डेंगू के लिए हेल्प लाइन नंबर
डेंगू की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23307145 जारी किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
डेंगू से एक और मासूम की मौत, सफदरजंग अस्‍पताल ने दिखाई बड़ी लापरवाही
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com