विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

राजनाथ सिंह ने कहा- राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए 'नसबंदी' बन गई है नोटबंदी

राजनाथ सिंह ने कहा- राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए 'नसबंदी' बन गई है नोटबंदी
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
कठुआ (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले ने राष्ट्रविरोधी तत्वों और कालाधन रखने वालों की 'नसंबदी' कर दी है.

राजनाथ ने कहा, 'आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद की समस्या पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला लिया.' उन्होंने कहा, "हालांकि कुछ लोग इसे 'नसबंदी' कहकर इसका मजाक उड़ा रहे हैं. अगर हमने किसी की नस काटी है तो वो आतंकवादियों की, नक्सलियों की और कालाधन रखने वालों की काटी है.'

गृहमंत्री ने कहा कि देश के व्यापक हित में यह फैसला लिया गया. उन्होंने जनता से अपील की कि इस कदम के साथ सहयोग करें.

(पढ़ें : ईमानदारों के आशीर्वाद से हम कालेधन के खिलाफ इस जंग को जरूर जीतेंगे - पीएम मोदी)

राजनाथ ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्हें 50 दिन चाहिए और उसके बाद हालात में सुधार होगा.' गृहमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश किसी बाहरी विषम परिस्थिति में जाति और धर्म को पीछे छोड़कर हमेशा एकजुट रहेगा.

उन्होंने कहा, 'भारत में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर करना चाहते हैं. दुनिया में कोई ताकत देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच सकती.' इस मौके पर राजनाथ सिंह ने देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नोटबंदी, काला धन, ब्लैक मनी, करेंसी बैन, कठुआ, Rajnath Singh, Demonetisation, Black Money, Currency Ban