गुणवत्तापूर्ण और कम दरों पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP ) द्वारा बनाए गए PPE और मास्क की देश भर में काफी मांग हो रही है. अनेक राज्यों में कई संगठनों और स्वयं सेवी संस्थानों ने इसके लिए बल से आग्रह किया है. प्रारंभ में इन PPE और मास्क का निर्माण आईटीबीपी ने स्वयं की आवश्यकताओं अपने स्वास्थ्य कर्मियों और केन्द्रों और अन्य आवश्यकताओं के लिए किया था किन्तु बेहतर गुणवत्ता और कम दरों के कारण इनकी मांग देश के कई इलाकों में बहुत बढ़ गई है. अब आईटीबीपी विचार कर रही है कि प्रत्येक दिन की निर्माण क्षमता में बढ़ोत्तरी करके इसे दोगुना कर दिया जाये. अभी तक आईटीबीपी के सप्लाई और सपोर्ट बटालियन, सबोली में 200 पीपीई और 500 मास्क प्रतिदिन बनाये जा रहे थे जिसे दोगुना से ज्यादा किया जाएगा.
अब तक आईटीबीपी ने अर्बन लोकल बॉडी हरियाणा, रोहतक पी जी डेंटल कॉलेज, कोंडली मुन्सिपल कारपोरेशन और सर्वोदय स्कूल, सेक्टर 3, रोहिणी को PPE और मास्क निःशुल्क प्रदान किये हैं. बल को देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों आदि से रोज़ कई आपूर्ति निवेदन प्राप्त हो रहे हैं. सोशल मीडिया हैंडल्स से भी ITBP से इसकी मांग की जा रही है. बल के परिवारों के संगठन- हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) ने भी पीपीई और मास्क के निर्माण में योगदान किया है और बल परिवारों की महिलाओं ने अपने घरों से ही सैकड़ों मास्क बनाने का काम ज़ारी रखा है. अब तक ये लोग 1000 मास्क बना चुकी हैं.
VIDEO:COVID-19: तमिलनाडु के तिरुपुर में बड़े पैमाने पर हो रहा है मास्क का उत्पादन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं