Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की महामारी के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर मंडी (Delhi's Azadpur Sabzi Mandi) के लिए नई व्यवस्था तैयार की है. मंगलवार मतलब आज से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुली रहेगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक सब्जी-फलों की एक साथ बिक्री होगी जबकि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मंडी के अंदर ट्रकों की आवाजाही हो सकेगी. मंडी में लोगों की 'भीड़' पर रोक लगाने के लिए हर 4 घंटे के ब्रेक पर 1000 टोकन जारी किए जाएंगे यानी कि 4 घंटे के अंतराल में मंडी के अंदर एक हजार से ज्यादा खरीदार नहीं रहेंगे जिससे मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.आज मंडी खुलने के पहले ही दिन ट्रकों की लंबी कतार देखी गयी.
Delhi: Traffic outside Azadpur Sabzi Mandi today; the vegetable market will now remain open for 24 hours. Movement of trucks allowed from 10 pm till 6 am; vegetables and fruits will be sold from 6 am till 10 pm. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/GFwer3Rlxf
— ANI (@ANI) April 21, 2020
देश की राजधानी में सब्जी-फलों की बढ़ती कीमत और किसानों को उपज का सही मूल्य मिलने की आ रही शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है. पिछले हफ्ते आजादपुर मंडी में बनाई गए व्यवस्था के अंतर्गत सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री हो रही थी जबकि दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फलों की बिक्री की जा रही थी. इस सिस्टम के अंतर्गत केवल 4000 सब्जी खरीदार और इतने ही फल खरीदार पूरे दिन के दौरान मंडी के अंदर एक तय समय में आ-जा सकते थे लेकिन इस व्यवस्था में कई तरह की शिकायतें आने के बाद दिल्ली सरकार ने अब नई योजना बनाई है.
VIDEO: 5 की बात: क्या भारत को अब रक्षा सौदों में लानी चाहिए तेजी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं