देश में राजधानी दिल्ली में अब 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है.उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को यह घोषणा की. फैसले के तहत 5 फरवरी से अब 9वी और 11वी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही कॉलेज, डिग्री या डिप्लोमा इंस्टीट्यूट को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी. शर्त यही होगी कि कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा. साथ ही अभिभावकों की अनुमति भी ज़रूरी होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार फाइनल प्लान तैयार करेगी कि कब स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए बुलाया जा सकता है?
देश में कोरोना के मरीजों की तादाद दो लाख से भी कम, 97 फीसदी लोग हुए स्वस्थ
गौरतलब है कि दिल्ली में 10वीं और 12वीं के लिए कक्षाएं पहले ही प्रारंभ हो चुकी है. कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को मार्च माह में बंद किया गया था. कोरोना के प्रकोप के चलते दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में शैक्षणिक सत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ. शैक्षणिक सत्र 2020-21 के ज्यादा माह में स्कूल बंद रहे और स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास के जरिये ही पढ़ाई कर पाए. ऐसे समय अब, जब देश में कोरोना के केसों में कमी आई है, स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है.
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं