पिछले साल दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Riot Case) में आरोपी छात्रनेता उमर खालिद (Umar Khalid) ने सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर जेल में ही कंप्यूटर पर चार्जशीट का एक्सेस मांगा है. उमर खालिद ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ दाखिल चार्जशीट को वो अभी तक नहीं देख पाए हैं, ऐसे में जेल के कंप्यूटर से ही उनको चार्जशीट दिखाई जाए.
खालिद ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने चार्जशीट को मीडिया में लीक कर दिया है. उन्होंने कहा है 'मेरे पास अभी तक चार्जशीट नहीं आई है. इससे न्यायपूर्ण सुनवाई के मेरे अधिकार का उल्लंघन हो रहा है.'
उमर खालिद ने अपनी याचिका में बताया है कि 'जेल नंबर 2 के सुपरिटेंडेंट से मैंने पिछले 20 दिनों की बातचीत में कहा कि अगर उनके पास चार्जशीट है तो वो मुझे पेन ड्राइव में ही दिखा दें लेकिन उनका कहना है कि पेन ड्राइव्स की अनुमति नहीं है.'
यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगे: JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने अपने खिलाफ ‘मीडिया ट्रायल' का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि 'मुझे अब तक चार्जशीट नहीं मिली है. अब तक मुझे जो भी पता चला है वो मीडिया में चला या छपा है उससे ही पता चला है. पुलिस ने मीडिया को चार्जशीट लीक कर दी है, यह मेरे 'right to fair trial' का उल्लंघन है. मैं कोर्ट से निवेदन करता हूं कि चार्जशीट के संज्ञान के बाद जैसे ही जेल को चार्जशीट मिले हमें भी वैसे ही तुरंत चार्जशीट दी जाए.'
इस मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होनी है.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: दिल्ली दंगों की साजिश से जुड़ी चार्जशीट पेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं