दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2084 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंचा

Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 2084 मामले सामने आए, जबकि 23 जून को करीब 4 हज़ार नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2084 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंचा

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 हजार के पार.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 2084 मामले सामने आए, जबकि 23 जून को करीब 4 हज़ार नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,161 हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 3628 मरीज़ ठीक हुए जिससे अब तक यहां कुल 56,235 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 57 मरीजों की मौत होने से दिल्ली में मृतकों की संख्या 2680 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 16,157 टेस्ट हुए और अब तक कुल 5,14,573 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी में फिलहाल 26,246 एक्टिव मामले हैं.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि ''दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां प्लाजमा थेरेपी की शुरुआत की गई थी. ढाई महीने पहले दिल्ली में 29 मरीजों के ऊपर ट्रायल हुआ था और इसके उत्साहवर्धक नतीजे देखे गए थे. उन्होंने कहा, कोरोना के कारण दो समस्याएं होती हैं. पहली, मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर जाता है. दूसरी, रेस्पिरेशन का लेवल बहुत बढ़ जाता है. 29 मरीजों को हमने प्लाज्मा दिया, जिसके अच्छे नतीजे आए. हमने रिपोर्ट को केंद्र सरकार को सौंपा और उसके आधार पर केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दी''.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से शुरू होने वाले अनलॉक2 (Unlock2) को लेकर दिशानिर्देश जारी किए. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार कंटेमेंट जोन के बाहर और ज्यादा गतिविध‍ियों को खोलने की इजाजत दी गई है.  Unlock2 के दिशानिर्देश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. नई गाइडलाइंस में नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है और इसे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. वहीं दुकान पर अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक साथ 5 लोग खड़े हो सकते हैं.