विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2013

दिल्ली में रेप और छेड़छाड़ के मामलों में भारी बढ़ोतरी

दिल्ली में रेप और छेड़छाड़ के मामलों में भारी बढ़ोतरी
नई दिल्ली: साल 2013 में राजधानी दिल्ली का क्राइम ग्राफ खतरे की घंटी बजा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जनवरी से मार्च के दौरान राजधानी में पिछले साल के मुकाबले छेड़छाड़ की घटनाओं में 590 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि रेप की घटनाओं में 147 फीसदी की बढोतरी हुई है।

वहीं लूट की वारदात पहले के मुकाबले करीब 65 फीसदी बढ़ी हैं और अपहरण की घटनाओं में भी 53 फीसदी का इजाफा देखा गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि जुर्म के ग्राफ में हुई इस बढ़ोतरी की वजह शिकायतें दर्ज कराने में आई साफगोई है और पुलिस अब हर मामले को संजीदगी से लेते हुए उसे दर्ज कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में अपराध, दिल्ली में छेड़छाड़, दिल्ली बलात्कार, दिल्ली रेप, Delhi Crime, Delhi Rape, Molestation