Delhi corona cases updates: देश में कोरोना के नए मामलों (New corona cases in India) में हो रहे इजाफे के बीच महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण को 'केंद्रबिंदु' बना हुआ है. देश की राजधानी में भी कोरोना के मामले बढ़ने के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में गुरुवार को 'उछाल' देखा गया, बीते 24 घंटों में यहां कोविड-19 के 409 नए मामले (Covid-19 cases in Delhi) दर्ज हुए हैं. दिल्ली में पिछले दो माह में एक दिन में कोरोना के नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है. देश में राजधानी में इससे पहले 8 जनवरी को इससे अधिक (444) मामले दर्ज हुए थे.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा
24 घंटों में कोरोना के मामलों में आए इस 'जंप' के बाद देश की राजधानी में अब तक कोरोना के 6,42,439 मामले दर्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई, इस तरह अब दिल्ली में 10,934 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कोरोना के मामलों में हुए इजाफे का कारण लोगों के हद से ज्यादा बेफिक्र होने और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने को बताया है.
बीते 24 घंटों में देश में आए कोरोना के नए मामलों में से 85% छह राज्यों से
नीति आयोग के सदस्य और नेशनल एक्सपर्ट कमेटी ऑन वैक्सीन एडिमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन डॉ वीके पॉल ने कहा, 'दिल्ली और इसके नजदीकी क्षेत्रों नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद को लोगों को सजग रहने की सलाह है. दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.' उन्होंने कहा कि यदि आप कोरोना फ्री रहना चाहते हैं तो कोरोना वायरस के पूरी तरह खत्म होने तक तमाम ऐहतियात बरतनी होगी. कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.पॉल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हम महाराष्ट्र के बारे में बेहद चिंतित हैं, यह बेहद गंभीर मामला है. इसके दो सबक हैं-वायरस को हल्के में न लें और यदि कोरोना मुक्त रहना है तो हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं