विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

सामान चढ़ाने से रोकने पर रेल पुलिस कांस्टेबल की हत्या

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने बताया कि यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे हुई और मृतक की पहचान जीआरपी कांस्टेबल रियाज के रूप में की गई है
नई दिल्ली: रेल पुलिस के एक कांस्टेबल ने खानपान की व्यवस्था करने वाले एक प्रबंधक से अपना सामान उचित रास्ते से ले जाने को कहा, जिसके चलते हुए विवाद में कांस्टेबल की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब छह बजे हुई और मृतक की पहचान जीआरपी कांस्टेबल रियाज के रूप में की गई है। वह प्लेटफार्म पर ड्यूटी में था। उन्होंने बताया कि रियाज ने खानपान का प्रबंध करने वाले के आदमी के द्वारा अनधिकृत रास्ते से ट्रेन में सामान चढ़ाने पर आपत्ति जताई। कांस्टेबल ने उसे पिछले दरवाजे की बजाय उचित दरवाजे से सामान चढ़ाने को कहा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘इस पर, दोनों की बहस होने के बाद हाथापाई हो गई। रियाज को इस हाथापाई में चोट आई और उसे पास के लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।’’ इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और धनपत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में हत्या की 17 फीसदी वारदात अचानक विवाद होने पर होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi, Railway Police Constable Killed, दिल्ली, रेलवे पुलिस कांस्टेबल की हत्या, रियाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com