राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड की दूसरी बरसी से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने आज एक अभियान शुरू किया, जिसके तहत समाज के वंचित तबके की लड़कियों को शारीरिक एवं वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ड्राइविंग और आत्म रक्षा में प्रशिक्षित किया जाएगा।
पुलिस इन लड़कियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेरू, ईजीकैब्स और दूसरे पंजीकृत रेडियो टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग करेगी।
इस तरह के पहला बैच के लिए आज यहां के उत्तर जिले में 100 लड़कियों ने दाखिला लिया। इन लड़कियों को अब कई बैचों में बांटा जाएगा और उनकी सुविधानुसार सुबह, दोपहर और शाम को उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मधुर वर्मा ने कहा, 'कुछ ड्राइविंग स्कूलों ने लड़कियों के लिए स्वेच्छा से वाहन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का फैसला किया है। आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसियेशन) के प्रतिनिधियों और दूसरे सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी प्रशिक्षण के लिए वाहन उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं