विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

जेएनयू के लापता छात्र नजीब की जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन देगी दिल्‍ली पुलिस

जेएनयू के लापता छात्र नजीब की जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन देगी दिल्‍ली पुलिस
नजीब अहमद का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रिंट एवं एफएम रेडियो स्टेशनों में विज्ञापन देगी.

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विज्ञापनों में नजीब के स्केच भी शामिल होंगे, जिनमें दाढ़ी के साथ या दूसरे संभावित भेष के साथ उसकी तस्वीर बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि नजीब बदायूं का रहने वाला था और बरेली में पढ़ाई की थी. वहह जेएनयू से लापता हुआ है उसे आखिरी बार जामिया (विश्वविद्यालय) में ऑटो से उतरते देखा गया. इसलिए ये विज्ञापन उन इलाकों में केंद्रित होंगे, जहां नजीब कथित रूप से छिपा हो सकता है या जहां के लोगों का उससे कोई संबंध हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, जेएनयू, नजीब अहमद, Delhi Police, JNU, Najeeb Ahmed