जेएनयू के लापता छात्र नजीब की जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन देगी दिल्‍ली पुलिस

जेएनयू के लापता छात्र नजीब की जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन देगी दिल्‍ली पुलिस

नजीब अहमद का फाइल फोटो...

खास बातें

  • प्रिंट एवं एफएम रेडियो स्टेशनों में विज्ञापन देगी पुलिस.
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि विज्ञापनों में नजीब के स्केच भी शामिल होंगे.
  • दाढ़ी के साथ या दूसरे संभावित भेष के साथ उसकी तस्वीर बनाई जाएगी.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रिंट एवं एफएम रेडियो स्टेशनों में विज्ञापन देगी.

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विज्ञापनों में नजीब के स्केच भी शामिल होंगे, जिनमें दाढ़ी के साथ या दूसरे संभावित भेष के साथ उसकी तस्वीर बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि नजीब बदायूं का रहने वाला था और बरेली में पढ़ाई की थी. वहह जेएनयू से लापता हुआ है उसे आखिरी बार जामिया (विश्वविद्यालय) में ऑटो से उतरते देखा गया. इसलिए ये विज्ञापन उन इलाकों में केंद्रित होंगे, जहां नजीब कथित रूप से छिपा हो सकता है या जहां के लोगों का उससे कोई संबंध हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com