विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

सोमनाथ भारती नई मुश्किल में, ट्वीट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी दिल्‍ली पुलिस : सूत्र

सोमनाथ भारती नई मुश्किल में, ट्वीट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी दिल्‍ली पुलिस : सूत्र
सोमनाथ भारती का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्‍ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली पुलिस सोमनाथ भारती के एक ट्वीट को लेकर हाइकोर्ट जाएगी, जिसमें उन्होंने एक मामले में पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी को ही आरोपी बता डाला।

दरअसल, सोमनाथ ने लिखा था कि पुलिस कमिश्नर खुद दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने आरोपी हैं और वो मेरी पत्नी को मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए भड़का रहे हैं।

यह मामला आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ने एक जूनियर इंजीनियर की पिटाई के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उन्हें फरार बताया था, जिस पर विशेषाधिकार समिति ने एतराज जताते हुए पुलिस कमिश्नर को पेश होने को कहा था। हालां‍कि बस्सी इसके ख़िलाफ़ हाइकोर्ट गए और उन्हें स्टे मिल गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Somnath Bharti, Somnath Bharti Wife, Delhi Police, Delhi Police Commissioner BS Bassi, Twitter, Somnath Bharti Tweet, सोमनाथ भारती, दिल्‍ली पुलिस, बीएस बस्‍सी, दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर, सोमनाथ भारती ट्वीट