यह ख़बर 22 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली पुलिस पर छापेमारी के दौरान हमला, सात घायल

नई दिल्ली:

दिल्ली में एक मकान पर छापेमारी के लिए गए पुलिस के एक दस्ते पर कुछ लोगों ने हमला किया, जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मकान में अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात पुलिस दस्ता जब पश्चिम दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित उस मकान पर छापेमारी के लिए पहुंचा, जहां कथित रूप से सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी, तो मकान में रहने वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लोगों ने पुलिस के पांच वाहनों में तोड़-फोड़ भी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ, लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में सेक्स रैकेट को बढ़ावा दे रही थी।