विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

दिल्ली : मोदी की रैली के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

नई दिल्ली: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। रोहिणी के जापानी पार्क में होने वाली इस रैली के दौरान करीब एक हजार बसें और चार हजार से ज्यादा निजी गाड़ियों के आने की संभावना है।

आम लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की भी अपील की गई है। रैली की वजह से रोहिणी और उसके आसपास के इलाके में जाम लगने की संभावना है। मोदी की रैली की वजह से कश्मीरी गेट से रिठाला लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ा दिया गया है। पहले 5 मिनट पर एक ट्रेन गुजरती थी, जो आज हर तीन मिनट पर मिलेगी। साथ ही मेट्रो ने अपनी फीडर बस सेवा को बढ़ा दिया है। बाहर से आने वालों को पार्किंग से रैली स्थल तक लाने के लिए ई−रिक्शे चलाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, दिल्ली में रैली, मोदी की रैली, ट्रैफिक एडवाइजरी, Narendra Modi, Delhi Rally, Modi Rally, Traffic Advisory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com