विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

दिल्ली: उत्तर दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद का CBI में बनाई गईं एसपी, एक और अधिकारी का हुआ तबादला

2007 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रसाद एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित राज्य) काडर की अधिकारी हैं.

दिल्ली: उत्तर दिल्ली की डीसीपी नूपुर प्रसाद का CBI में बनाई गईं एसपी, एक और अधिकारी का हुआ तबादला
दो आईपीएस अधिकारी का तबादला
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की डीसीपी नूपुर प्रसाद को केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर नियुक्त किया गया है. वह अभी तक उत्तर दिल्ली में बतौर डीसीपी नियुक्त थीं. 2007 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रसाद एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित राज्य) काडर की अधिकारी हैं. उत्तर दिल्ली में बतौर डीसीपी रहने से पहले वह शहादरा जिले की डीसीपी थीं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार उन्हें शुरुआती चार साल की अवधि के लिये नियुक्त किया गया है.

ईमानदारी की कीमत : 10 साल में हुआ 27 बार ट्रांसफर, अधिकारी ने खटखटाया मानवाधिकार आयोग का दरवाजा

पिछले महीने सरकार ने सीबीआई में चार पुलिस अधीक्षकों को नियुक्त किया था। इन चार नवनियुक्त एसपी में से तीन संतोष हदिमनी, मुरली रंभा और सोनल चंद्रा तमिलनाडु काडर के विभिन्न बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. एक अन्य महिला पुलिस अधिकारी आर जयलक्ष्मी को भी सीबीआई में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com