विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की COVID-19 से मौत, CM केजरीवाल ने 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया ऐलान

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हो गई. COVID-19 से दिल्ली पुलिस में यह पहली मौत है.

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की COVID-19 से मौत, CM केजरीवाल ने 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से हो गई. COVID-19 से दिल्ली पुलिस में यह पहली मौत है. 31 साल के कॉन्स्टबेल अमित राणा की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी. बुधवार को उनकी कोरोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दुख जताया और उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान किया.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ''अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.''

अमित को कोरोनो के सोमवार शाम तक कोई लक्षण नहीं दिखे थे. सोमवार रात उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और बुखार हुआ. जिसके बाद आरएमएल ले जाया गया जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गयी. 

मौत से पहले उनके कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. अमित उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भरत नगर थाने में तैनात थे. बताते चले कि दिल्ली में 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें 9 अब तक ठीक हो चुके हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित राणा की COVID-19 से मौत, CM केजरीवाल ने 1 करोड़ सम्मान राशि देने का किया ऐलान
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com