दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी आज करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी आज करेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। आनंद पर्वत इलाके में एक लड़की की चाकू मार कर की गई हत्या और दिल्ली की मौजूदा क़ानून व्यवस्था पर बात करने के लिए केजरीवाल ने पुलिस कमिश्नर को बुलाया है।

पहले ये कहा जा रहा था कि दिल्ली सरकार की तरफ से पुलिस कमिश्नर को तलब किया गया है, हांलाकि बीएस बस्सी ने कल साफ कर दिया कि उन्हें औपचारिक मुलाक़ात के लिए बुलाया गया है।

ये मुलाक़ात इसलिए भी खास है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच पिछले कुछ दिनों से रिश्तों में खटास देखी गई है। आनंद पर्वत में मारी गई लड़की के परिवार से मिलने के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि अगर दिल्ली पुलिस हमारे अधीन आ जाए तो हम इसे सुधार देंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए जो मामले सामने आ रहे हैं उन पर केंद्र सरकार को प्रतिक्रिया देनी चाहिए या फिर दिल्ली पुलिस को दिल्ली के अधीन कर देनी चाहिए।