विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में नीरज बवाना गैंग के शॉर्प शूटर तोरी को गिरफ्तार किया,फायरिंग कर भाग रहा था

तरुण बीते 4 सालों में दिल्ली में लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. वर्ष 2018 में उसने रोहिणी कोर्ट में नीरज बवाना के विरोधी गैंग के राजेश बवाना और उसके साथी गौरव को मारने की कोशिश की थी

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में नीरज बवाना गैंग के शॉर्प शूटर तोरी को गिरफ्तार किया,फायरिंग कर भाग रहा था
Delhi पुलिस ने तरुण के पास से एक सेमीऑटोमेटिक पिस्टल, चार कारतूस बरामद किए
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुठभेड़ में नीरज बवाना गैंग के एक बदमाश तरुण उर्फ तोरी को दबोचा है. पुलिस की घेरेबंदी के बाद बदमाश ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. गोली लगने से तोरी घायल भी हो गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छोटी सी बात पर युवक की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद दहलाने वाली वारदात

जानकारी के मुताबिक, नरेला में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नीरज बवाना गैंग के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हुई है. दिल्ली पुलिस को बदमाश के बाइक पर आने की सूचना मिली थी. इसके बाद घेरेबंदी कर उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करने के लिए कहने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई. गोली लगने से नीरज बवाना का साथी 25 साल का तरुण उर्फ तोरी घायल हो गया. उसके पास से एक सेमीऑटोमेटिक पिस्टल, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

फायरिंग में एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वो घायल हो गया. दोनों तरफ से कुल आठ राउंड फायरिंग हुई. तरुण नीरज बवाना गैंग का शार्पशूटर है. तरुण बीते 4 सालों में दिल्ली में लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. वर्ष 2018 में उसने रोहिणी कोर्ट में नीरज बवाना के विरोधी गैंग के राजेश बवाना और उसके साथी गौरव को मारने की कोशिश की थी,लेकिन सफल नहीं हो पाए और पकड़े गए थे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com