विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2021

PPE किट पहन करोड़ों के ज़ेवर चुराने वाला गिरफ्तार, बैग में भरकर ऑटो से ले गया था 25 किलो सोना

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया.

PPE किट पहन करोड़ों के ज़ेवर चुराने वाला गिरफ्तार, बैग में भरकर ऑटो से ले गया था 25 किलो सोना
दक्षिणी दिल्ली के एक शोरूम में पीपीई किट पहनकर दाखिल हुए चोरों ने करीब 13 करोड़ के गहने चोरी कर लिए थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिणी दिल्ली में करोड़ों के गहने लूटने वाला धराया,आरोपी हुबली का निवासी
PPE किट पहनकर ज्वेलरी शोरूम में की थी चोरी
बैग में भरकर रात में ही ऑटो से ढोए थे चोरी के 25 किलो सोना
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने फिल्मी अंदाज में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. दक्षिणी दिल्ली के कालका जी में पिछले दिनों अंजली ज्वेलर्स में पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर दाखिल हुए चोरों ने करीब 13 करोड़ के गहने चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी मोहम्मद शेख नूर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 13 करोड़ रुपये की कीमत का 25 किलो सोना बरामद किया गया है.

पिछले मंगलवार को शेख नूर पीपीई किट पहनकर शोरूम में चोरी को अंजाम दिया था.  वह दूसरी इमारत की छत से शोरूम में घुसा था. उस वक्त शोरूम के आगे पीछे हथियारबंद पांच गार्ड  तैनात थे, फिर भी किसी भनक नहीं लगी थी. चोर तोरी करने के बाद बैग में भरकर ऑटो से सोना ले गया था. फ़िल्मी अंदाज़ में की गई यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी. आरोपी  मोहम्मद शेख नूर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुबली जिले का रहने वाला है, जो कालका जी में ही इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता था.

कालका जी इलाके में मेन रोड पर अंजली ज्वेलर्स का शोरूम है, जो देशबंधु कॉलेज के पास है और पुलिस चौकी से भी बिल्कुल नज़दीक है. मंगलवार की रात कुछ बदमाश गहनों के शोरूम के पास किसी दूसरी इमारत के ग्राउंड फ़्लोर से घुसे और फिर छत के रास्ते 3-4 मकान छोड़कर शोरूम की इमारत में दाखिल हो गए. इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बने अंजली ज्वैलर्स में आराम से चोरी कर निकलते बने.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: