पकड़ा गया आतंकी 75 से अधिक मामलों में वांछित था (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक खालिस्तानी उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में उग्रवाद, हत्या, डकैती और लूट के 75 से अधिक मामले दर्ज हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) प्रवीर रंजन ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर सोमवार की शाम पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के सदस्य 55 वर्षीय गुरसेवक सिंह उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया गया. गुरसेवक के पास से गोलियों से भरी एक आधुनिक पिस्तौल भी बरामद की गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरसेवक कई पुलिस अधिकारियों और मुखबिरों की हत्या कर चुका है तथा बैंक और पुलिस थानों में डकैती भी डाल चुका है. इसके अलावा पंजाब में 80 के दशक में चरमपंथ के दिनों में कई राज्यों में लूटपाट भी करता रहा है. गुरसेवक सिखों के चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले का सहयोगी रह चुका है.
उन्होंने बताया कि गुरसेवक इस समय पाकिस्तान में रह रहे केसीएफ के मुखिया परमजीत सिंह पंजवार के निर्देश पर फिर से उग्रवादी संगठन खड़ा करने की योजना पर काम कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) प्रवीर रंजन ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर सोमवार की शाम पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के सदस्य 55 वर्षीय गुरसेवक सिंह उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया गया. गुरसेवक के पास से गोलियों से भरी एक आधुनिक पिस्तौल भी बरामद की गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरसेवक कई पुलिस अधिकारियों और मुखबिरों की हत्या कर चुका है तथा बैंक और पुलिस थानों में डकैती भी डाल चुका है. इसके अलावा पंजाब में 80 के दशक में चरमपंथ के दिनों में कई राज्यों में लूटपाट भी करता रहा है. गुरसेवक सिखों के चरमपंथी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले का सहयोगी रह चुका है.
उन्होंने बताया कि गुरसेवक इस समय पाकिस्तान में रह रहे केसीएफ के मुखिया परमजीत सिंह पंजवार के निर्देश पर फिर से उग्रवादी संगठन खड़ा करने की योजना पर काम कर रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं