विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

दिल्ली के कई इलाकों से हिंसा की खबरें, पुलिस ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान- हालात बिल्कुल सामान्य

पश्चिमी दिल्‍ली के तिलक नगर इलाके में हिंसा की अफवाहों पर दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में कोई हिंसा नहीं हो रही और हालात बिल्‍कुल सामान्‍य हैं.

पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

नई दिल्ली:

पश्चिमी दिल्‍ली के तिलक नगर इलाके में हिंसा की अफवाहों पर दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में कोई हिंसा नहीं हो रही और हालात बिल्‍कुल सामान्‍य हैं. पुलिस ने कहा है कि कुछ शरारती तत्‍व अफवाह फैला रहे हैं और लोग इन अफवाहों पर ध्‍यान न दें. अफवाह फैलाने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. पश्चिमी दिल्‍ली की डीसीपी शालिनी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'अफवाहें सबसे बड़ी दुश्‍मन होती हैं. ऐसी अफवाह उड़ रही है कि पश्चिमी जिले के ख्‍याला-रघुबीर नगर इलाके में कुछ तनाव है. इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है. सभी शांति बनाए रखें क्‍योंकि हालात बिल्‍कुल सामान्‍य हैं.'
 


दिल्‍ली पुलिस ने भी ट्वीट कर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने को कहा है.
 


दिल्‍ली पुलिस के प्रवक्‍ता एमएस रंधावा ने कहा, 'पूरे शहर में हालात सामान्‍य हैं. पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं. कुछ घबराहट भरे कॉल आ रहे हैं, मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे उन पर ध्यान न दें. हमें पुश्चिम दिल्‍ली, दक्षिण पूर्व दिल्‍ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्डन, हरि नगर और ख्‍याला से कुछ घबराहट भरे फोन कॉल आए हैं.
 


कृपया उनपर ध्‍यान न दें. इन जगहों पर हालात सामान्‍य हैं. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और अफवाह फैलानों वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' 
 


अफवाहों को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी ऐहतियातन कई स्टेशनों पर इंट्री और एक्जिट को बंद कर दिया था. जिसे बाद में फिर से खोल दिया गया. डीएमआरसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

संजय सिंह की अपील
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्होंने राजधानी में हिंसा की ताजा अफवाहों को लेकर दिल्ली के पुलिस प्रमुख एसएन श्रीवास्तव से बात की और उन्होंने आश्वास्त किया कि स्थिति नियंत्रण में है. 'आप' सांसद ने एक ट्वीट में लोगों से अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.


उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली में कुछ स्थानो पर हिंसा की अफ़वाह फैलाई जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मेरी बात हुई, उन्होंने स्पष्ट किया स्थिति पूरी तरह सामान्य है. कृपया किसी प्रकार की 'अफ़वाह' पर ध्यान न दें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com