कोरोना संकट के बीच Delhi-Noida Border को पूरी तरह किया गया सील, पास होने पर ही आने-जाने की मंजूरी

कोरोनावायरस (Coronavirus)  के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) को पूरी तरह सील कर दिया गया.

कोरोना संकट के बीच Delhi-Noida Border को पूरी तरह किया गया सील, पास होने पर ही आने-जाने की मंजूरी

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) को पूरी तरह किया गया सील.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus)  के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) को पूरी तरह सील कर दिया गया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने यह आदेश जारी किया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने ट्वीट कर कहा, 'स्वास्थ्य विभाग की सलाह और व्यापक पैमाने पर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखकर कोरोना से जंग के निवारक उपाय के रूप में हम दिल्ली-नोएडा सीमा को पूरी तरह से बंद कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें. घर में रहें, सुरक्षित रहें.'

बता दें डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'अग्रिम आदेश तक दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसमें सिर्फ उन्हीं अधिकारियों या कर्मचारियों को आने-जाने की इजाजत होगी जो कोविड-19 की सेवाओं में सीधे तौर पर कार्यरत हैं और उनके पास उत्तर प्रदेश सरकार या दिल्ली सरकार की तरफ से जारी वैलिड पास हो. डीएम के आदेश के अनुसार मीडियाकर्मियों को भी पास की जरूरत होगी.

इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक जिनकी सूची नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की इजाजत होगी. यह आदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के अनुसार जारी किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने पर जरूरी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.  

इससे पहले दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को भी गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया था. केवल कुछ जरूरी वाहनों को छोड़कर किसी की एंट्री नहीं है और न ही गाजियाबाद से किसी को आने दिया जा रहा है. प्रशासन ने हाल ही में कोरोनो के कई मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया है. बॉर्डर सील होने के चलते दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत