दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक फर्जी कॉल सेंटर (Delhi Fake Call Centre) का भंडाफोड़ किया है. इसमें 15 लड़कियों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खबरों के मुताबिक, रोहिणी जिला पुलिस ने एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया ,जिसमें 15 लड़कियां भी शामिल हैं,आरोपी उड़ीसा और उत्तर पूर्वी राज्यों के लोगों को लॉटरी स्कीम के जरिये सस्ते मोबाइल का झांसा देकर ठगते थे. दो दिन पहले नोएडा पुलिस ने भी एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी तरीके से बीमा पॉलिसी बेचने या रिन्यू करने का काम करते थे.
रोहिणी के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में रामकुमार,श्याम कुमार और गोविंद कॉल सेंटर के मालिक हैं,पुलिस ने एक जानकारी के बाद रोहिणी सेक्टर 7 के इस कॉल सेंटर में छापा मारा,पता चला कि ये लोग उड़ीसा और उत्तर पूर्व के लोगों को फोन कर बताते थे कि रेडमी मोबाइल में उनके लिए एक ऑफर निकला है जो केवल आज तक वैलिड है. फिर उन्हें सस्ते मोबाइल का झांसा देकर उनसे ऑनलाइन पैसे मंगा लेते थे.
फिर पार्सल से लोगों को मोबाइल भेजने की पर्स ,बेल्ट या साबुन भेज देते थे. इस तरह इन लोगों ने बड़े पैमाने पर लोगों से ठगी की है. पुलिस को एक गोदाम का भी पता चला जहां से 384 पार्सल बरामद हुए. इनमें मोबाइल की जगह साबुन ,पर्स या बेल्ट मिले. इनके पास से 52 मोबाइल भी मिले हैं,जिनसे ये लोगों को फोन करते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं