
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना ने अब तक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन छह हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को को समाप्त 24 घंटे में यहां कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,09,938 हो गई है. वहीं इन 24 घंटों में 51 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6703 हो गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में शहर में कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए. इसके साथ अब तक कुल मामले 4,09,938 हो गए हैं. इन 24 घंटों में 51 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में अब तक कुल 6703 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 5797 मरीज स्वस्थ हुए. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 3,65,866 लोग कोविड से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इन घंटों में 58,910 टेस्ट (RT-PCR- 14,574 एंटीजन- 44,336) हुए.
दिल्ली में अब कोरोना वायरस की संक्रमण दर 11.61 फीसदी और रिकवरी दर 89.24 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.11 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.64 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 37,369 (सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या) है. शहर में होम आइसोलेशन में 22,248 मरीज हैं. कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 3596 है. अब तक हुए कुल 48,80,433 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं