विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

दिल्ली से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक मेट्रो ट्रेन 6 सितंबर से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक मेट्रो ट्रेन 6 सितंबर से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली से फरीदाबाद मेट्रो की शुरूआत 6 सितंबर से हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के बदरपुर से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक करीब साढ़े तेरह किमी लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

इस कॉरिडोर के बीच 9 मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे जिसमें सराय, एनएचपीसी चौक, सेक्टर 28, बड़कल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक और एस्कॉर्टस मुजेसर पड़ेगा। साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुए इस कॉरिडोर से रोज करीब दो लाख लोगों को फायदा मिलेगा। यात्रियों को इस कॉरिडोर पर हर छह मिनट में एक मेट्रो उपलब्ध होगी। मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का कहना है कि 2017 तक एस्कॉर्ट्स मुजेसर से आगे बल्लभगढ़ तक मेट्रो को जोड़ दिया जाएगा। यानि कश्मीरी गेट से सीधे बल्लभगढ़ तक का करीब 46 किमी का सफर करीब एक घंटे में पूरा होगा।
 
सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे मेट्रो स्टेशन

मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड का इस वक्त ज्यादा जोर सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरतें पूरी करना है। इसी के चलते नए बने सराय मेट्रो स्टेशन से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक 9 मेट्रो स्टेशनों की छतों के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं। मेट्रो स्टेशनों की बिजली की आवश्यकता सोलर पैनलों से पूरी होगी। मेट्रो फिलहाल सौर ऊर्जा से 1.9 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है लेकिन आने वाले सालों में 20 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा से पैदा की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, फरीदाबाद, बदरपुर से एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक, पीएम मोदी, अनुज दयाल, बल्लभगढ़, Delhi Metro, Faridabad, Badarpur To Escorts Mujesar, PM Modi, Ballabhgarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com