दिल्ली मेट्रो को 2019-20 के केन्द्रीय बजट में 414 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 50 करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो की मौजूदा परिचालन दूरी 342 किलोमीटर है और इसमें 250 स्टेशन हैं. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को देश भर में मेट्रो परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए 17,713 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि पिछले वित्त वर्ष के संशोधित बजट में 14,864 करोड़ रुपये थे.
सरकार ने मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) के लिए 19,152 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, जबकि पिछले बजट में 15,600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था.
उत्तर प्रदेश में आम बजट को किसी ने सराहा, किसी ने नकारा
VIDEO : डीजल-पेट्रोल महंगा, सोने पर सीमा शुल्क बढ़ा
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं