विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

दिल्ली उन चंद शुरुआती राज्यों में हो सकती है जो जीएसटी विधेयक का अनुमोदन करेगी

दिल्ली उन चंद शुरुआती राज्यों में हो सकती है जो जीएसटी विधेयक का अनुमोदन करेगी
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आप सरकार 22 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के दौरान जीएसटी विधेयक को दिल्ली विधानसभा के समक्ष अनुमोदन के लिए रखेगी. नई कर व्यवस्था को लागू करने के लिए केंद्र का 29 राज्यों में से कम से कम आधे राज्यों की विधानसभाओं से विधेयक को मंजूरी दिलाने का लक्ष्य है.

आप सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के समर्थन में है. यह कई अप्रत्यक्ष केंद्रीय करों और राज्य करों की जगह लेगा.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि अगर सत्र शुरू होने से पहले केंद्र की ओर से कोई आधिकारिक पत्र मिलता है तो विधानसभा विधेयक को मंजूरी देगी।

जीएसटी विधेयक को लंबे समय में देश के सबसे बड़े कर सुधार के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रपति के जीएसटी परिषद की अधिसूचना जारी करने से पहले इसे कम से कम 15 राज्यों की विधानसभाओं से अनुमोदन दिलाने की आवश्यकता है. जीएसटी परिषद नये करों की दरें और अन्य मुद्दों पर फैसला करेगी.

केंद्र विधेयक को यथाशीघ्र अनुमोदन दिलाने के लिए 13 राजग शासित राज्यों पर निर्भर है जबकि वह कुछ अन्य विपक्ष शासित राज्यों की ओर भी देख रही है ताकि वह जीएसटी को अगले साल अप्रैल तक लागू करने के लिए कदम उठा सके.

लोकसभा ने जीएसटी विधेयक को सोमवार को पारित किया जबकि राज्यसभा ने पिछले सप्ताह इस विधेयक को पारित किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप सरकार, जीएसटी विधेयक, दिल्ली विधानसभा, वस्तु एवं सेवा कर, अप्रत्‍यक्ष कर, AAP Government, GST Bill, Delhi Assembly, Goods And Services Tax, Indirect Taxes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com