प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी के मालचा मार्ग में बुधवार सुबह 7 बजे एक शख्स ने अपने पूरे परिवार पर चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसकी बेटी की भी मौत हो गई।
असल में सुबह पुलिस को खबर मिली की इस इलाके में कई लोग घर के बाहर खून से लथपथ हालत में हैं। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां 16 साल की बेटी रुबीना की मौत हो गई।
पुलिस को खबर मिली कि सुभाष नाम का शख्स सुबह 7 बजे सर्वेन्ट क्वाटर में आया और पहले चाक़ू से अपनी बेटी रुबीना पर हमला किया और फिर अपनी पत्नी रेणु पर भी हमला कर दिया और जब इनके बेटे रोहित ने बीच बचाव किया तो उसपर भी हमला कर दिया और इसमें सुभाष खुद भी घायल हो गया। जांच में पता चला है कि रेणु ने सुभाष से दूसरी शादी की है और शुरूआती जांच में ये प्रॉपर्टी विवाद लग रहा है।
बताया जा रहा है कि रेणु नाम की महिला यहां सर्वेन्ट क्वाटर में रहती है और एक राजनयिक के यहां सर्वेन्ट का काम करती है। फिलहाल हमला करने वाला सुभाष भी अस्पताल में भर्ती है। उपचार के बाद परिवार का बयान लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असल में सुबह पुलिस को खबर मिली की इस इलाके में कई लोग घर के बाहर खून से लथपथ हालत में हैं। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां 16 साल की बेटी रुबीना की मौत हो गई।
पुलिस को खबर मिली कि सुभाष नाम का शख्स सुबह 7 बजे सर्वेन्ट क्वाटर में आया और पहले चाक़ू से अपनी बेटी रुबीना पर हमला किया और फिर अपनी पत्नी रेणु पर भी हमला कर दिया और जब इनके बेटे रोहित ने बीच बचाव किया तो उसपर भी हमला कर दिया और इसमें सुभाष खुद भी घायल हो गया। जांच में पता चला है कि रेणु ने सुभाष से दूसरी शादी की है और शुरूआती जांच में ये प्रॉपर्टी विवाद लग रहा है।
बताया जा रहा है कि रेणु नाम की महिला यहां सर्वेन्ट क्वाटर में रहती है और एक राजनयिक के यहां सर्वेन्ट का काम करती है। फिलहाल हमला करने वाला सुभाष भी अस्पताल में भर्ती है। उपचार के बाद परिवार का बयान लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, चाणक्यपुरी, मालचा मार्ग, परिवार पर चाक़ू से हमला, Delhi Police, Chanakyapuri, Malcha Marg, Man Stabbed Family Members