दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के दलित एकता कैंप झुग्गी बस्ती में मंगलवार सुबह पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने एक महिला की चाकू से वार कर हत्या कर दी. महिला के पति रमेश के हाथ में भी चाकू मारा, जिससे वो घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अर्जुन पर पहले के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी का नाम अर्जुन है. वहीं मृतका का नाम श्याम कला है.
यहां रहने वाले लोगों का कहना है यहां प्राइवेट पानी के कनेक्शन लगाए हुए हैं. पानी बोरिंग से पानी आता है. प्रत्येक झुग्गी से 130 रुपये महीने के हिसाब से पैसा लिया जाता है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी मनोज सी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे पीसीआर कॉल मिली कि दलित एकता कैंप में एक एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला खून से लथपथ मिली और महिला के पति रमेश भी घायल अवस्था में थे. उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. आरोपी की पहचान अर्जुन के रूप में की गई जो मौके से फरार हो चुका था.
मृतका श्याम कला के बेटे ने बताया कि यह घटना सुबह 6 बजे की है. श्याम कला घर के बाहर लगे पानी के कनेक्शन से पानी भर रही थी. तभी अर्जुन आता है और उनके साथ गाली-गलौज करने लगता है. गाली-गलौज सुनकर श्याम कला के पति रमेश भी बाहर आ जाते हैं. अर्जुन उन दोनों पर चाकू से वार कर देता है और फिर वहां से फरार हो जाता है.
वहीं श्याम कला की रिश्तेदार ने बताया कि श्याम कला जब पानी भर रही थी, तो अर्जुन जबरन उस कनेक्शन से पानी भरने लगा. श्याम कला ने उनसे कहा कि तुम थोड़ी देर में पानी भर लेना. मुझे काम पर जाना है और अपने नाती को भी स्कूल भेजना है. श्याम कला ने अर्जुन को दो कैन पानी भी भरने दिया, लेकिन अर्जुन 10 कैन पानी भरने की बात कह रहा था. इसी पर झगड़ा हुआ. जब रमेश, जो शाम कला के पति है. वह भी बाहर आ गए तो अर्जुन अपने घर से चाकू ले आया और उसी चाकू से हमला कर दिया
इस बस्ती के प्रधान का कहना है कि अर्जुन आपराधिक किस्म का शख्स है. उसने कुछ महीने पहले एक लड़के की उंगली काटकर उसे पूरी बस्ती में घुमाया था और कहा था कि कोई भी उसका विरोध करेगा तो वह सब का यही हाल होगा. अर्जुन ने यहां 4 से 5 झुग्गी बनाई हुई है और किराएदार रखे हुए हैं. प्रधान ने ये भी बताया कि पीड़ित पक्ष यानि श्याम कला के परिवार ने कुछ महीने पहले ही वसंत कुंज नार्थ थाने में अर्जुन के खिलाफ शिकायत भी दी थी और उससे जान का खतरा बताया था, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई भी बात नहीं सुनी और आज श्यामकला की हत्या हो गई. इस बस्ती में रहने वाले लोगों के मुताबिक इस कैंप के अंदर पीने के पानी के लिए जल बोर्ड का टैंकर आता है. बाकी के काम के लिए लोगों ने प्राइवेट बोरिंग से कनेक्शन लिए हुए हैं. हर झुग्गी से 130 रुपये महीने के हिसाब से पानी के लिए लिए जाते हैं.पुलिस का कहना है कि दोनों पड़ोसियों में झगड़ा होता रहता था
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस-प्रशांत किशोर की वार्ता फिर क्यों विफल हो गई : जानें इनसाइड स्टोरी
VIDEO: कराची यूनिवर्सिटी के बाहर महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया
"नफरत भरी तबाही का उन्माद ..." : पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
ये भी देखें-दिल्ली में नफरत के बीच भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हनुमान मंदिर के सेवादार युसूफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं