विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2013

दिल्ली में नाकाम प्रेमी ने लड़की को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में एक नाकाम प्रेमी ने 20 वर्षीय एक लड़की को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि घटना दल्लूपुरा क्षेत्र में शाम करीब पांच बजे हुई। मृतका की पहचान नेहा के रूप में हुई है।

नेहा और उसका पुरुष मित्र गौरव एक कार में सवार होकर जा रहे थे कि तभी देवेंद्र (32) ने रास्ता रोक लिया। उसने पहले गौरव के गाल में चाकू मारा और फिर नेहा पर हमला कर दिया। नेहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र नेहा से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन नेहा गौरव को चाहती थी। इससे गुस्साए देवेंद्र ने इस घटना को अंजाम दे दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में लड़की की हत्या, प्रेमी ने की हत्या, दिल्ली में हत्या, Girl Murder In Delhi, Lover Killed The Girl, Murder In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com