विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2014

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, 200 उड़ानें प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की मार, 200 उड़ानें प्रभावित
दिल्ली में कोहरा
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार साल के सबसे घने कोहरे ने यातायात सेवा को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

सड़क यातायात के साथ ही कोहरे की मार रेल और वायु यातायात पर भी पड़ी है। कोहरे की वजह से रात 8 बजे के बाद से वायुसेवा ठप पड़ी है और तकरीबन 200 विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रात से ही एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है।

कई विमानों के रद्द होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से वे घंटो एयरपोर्ट के अंदर ही रुकने के लिए मजबूर हैं।

कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कों पर ट्रैफिक काफी धीमा है और कोहरे की वजह से कई जगह गाड़ियों की कतारें नजर आ रही हैं।

कोहरे की वजह से रेल सेवा पर भी असर पड़ा है और कई ट्रेन देरी से चल रही है, जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली−एनसीआर के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में भी ठंड और कोहरे का असर देखा जा रहा है।

कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के बरेली में लोगों का बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि पिछले दो दशक में उन लोगों ने इस तरह की ठंड और कोहरे का सामना नहीं किया है। ठंड ने सबसे अधिक परेशानी उन लोगों की बढ़ाई है, जिनके पास रहने को छत नहीं है।

मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे की परेशानी है तो पहाड़ी इलाक़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी वहां पहुंचे हुए हैं और मौसम का मजा उठा रहे हैं हालांकि बर्फबारी की वजह से कुछ सड़कों को यहां बंद भी करना पड़ा है।

कटरा के पास मशहूर हिल स्टेशन पटनीटॉप में भी बर्फबारी ने यहां पहुंचे पर्यटकों का मजा दोगुना कर दिया है। बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने से इलाक़े को होटल व्यवसायी भी काफी उत्साहित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में कोहरा, उड़ानें लेट, Delhi, Delhi Fog, Flights Delayed, Fog, Fog In Delhi, Trains Delayed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com