New Delhi:
दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश से पानी जमा हो गया है। कुछ जगहों से जाम लगने की खबर भी आ रही है। बारिश से पहले दिन में ही अंधेरा छा गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पानी भर गया है। हालांकि इसका विमानों की आवाजाही पर कोई असर अभी तक नहीं पड़ा है। उधर, चंडीगढ़ में आज सुबह हुई भारी बारिश से कई इलाक़ों में पानी भर गया। तेज बारिश से कई पेड़ उखड़ गए और कई जगह बिजली के खंभे भी गिर गए। जिसकी वजह से कई सेक्टरों की बिजली गुल हो गई। बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया और कई घंटे तक जाम लगा रहा। बिजली गुल होने से ट्रैफिक लाइट्स भी बंद हो गई, जिससे चौराहों पर ट्रैफिक को मैनेज करने में काफी परेशानी हुई। भारी बारिश की वजह से कई स्कूलों में छुट्टी भी करनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन इसी तरह की तेज बारिश होने की उम्मीद हैं। वहीं, पंजाब के जालंधर में तेज बारिश से कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए। जालंधर बस अड्डे से लेकर बाजारों तक में पानी भर गया। तेज बारिश की वजह से दोपहर तक बाजार बंद रहे। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं