विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

कोटला पर भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट का रास्‍ता साफ, केजरीवाल से डीडीसीए को मिली 'लाइफलाइन'

कोटला पर भारत-द.अफ्रीका टेस्‍ट का रास्‍ता साफ, केजरीवाल से डीडीसीए को मिली 'लाइफलाइन'
कोटला (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ऐसे समय जब भारत-द. अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्‍ट की मेजबानी की मंजूरी हासिल करने को तय 17 नवंबर की डेडलाइन का एक ही दिन बाकी है, दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आर्थिक तंगी का सामना कर रही दिल्‍ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को 'लाइफ लाइन' दी है।  

डीडीसीए पदाधिकारियों की केजरीवाल के साथ हुई मुलाकात में दिल्‍ली के सीएम मनोरंजन कर (इंटरटेनमेंट टेक्‍स) के मुद्दे को अस्‍थायी तौर पर ठंडे बस्‍ते में डालने पर सहमत हो गए है। इस मामले में कोई भी फैसला मैच के बाद ही किया जाएगा। केजरीवाल से मिले इस आश्‍वासन के बाद डीडीसीए ने अपना फंड जारी करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) को पत्र लिख  दिया है।

मैच को लेकर भी असमंजस की स्थिति
इससे पहले इंटरटेनमेंट टेक्‍स से जुड़े मुद्दे पर डीडीसीए के लिए भारत-द.अफ्रीका मैच को लेकर असमंजस की स्थिति थी। डीडीसीए उपाध्‍यक्ष चेतन चौहान ने कहा था, 'मैं डेडलाइन को लेकर सकारात्‍मक हूं। हम सभी क्‍लीयरेंस हासिल करने की प्रक्रिया में है। हम सरकारी अधिकारियों के सम्‍पर्क में हैं और उम्‍मीद है कि समाधान निकल आएगा।' डीडीसीए अध्‍यक्ष सूर्य प्रकाश बंसल ने भी फिरोज शाह कोटला पर होने वाले इस अहम मैच के आयोजन को लेकर सकारात्‍मक रुख जताया था।

तीन सदस्‍यीय समिति की गई है गठित
डीडीसीए में कथित वित्‍तीय गड़बडि़यों की शिकायत के बाद केजरीवाल ने जांच के लिए तीन सदस्‍यीय समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट जल्‍द ही आने की उम्‍मीद है। विवाद की जड़ दिल्‍ली सरकार की ओर से डीडीसीए पर इंटरटेनमेंट टेक्‍स के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए की वसूली निकालना है। बताया जाता है कि यह टेक्‍स वर्ष 2012 से बकाया है। (रिका रॉय से इनपुट के साथ)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीडीसीए, फिरोज शाह कोटला, अरविंद केजरीवाल, चेतन चौहान, DDCA, Feroz Shah Kotla, Arvind Kejriwal, Chetan Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com