विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

दिल्ली को 18-44 आयुवर्ग के लिए Covishield की मिली 1.67 लाख डोज, Covaxin का बचा है 2 दिन का स्टॉक

भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन की आने वाले दिनों में किल्लत हो सकती है. सरकार का कहना है कि इसका केवल दो दिनों का ही स्टॉक बचा है.

दिल्ली को 18-44 आयुवर्ग के लिए Covishield की मिली 1.67 लाख डोज, Covaxin का बचा है 2 दिन का स्टॉक
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग वालों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 1,67,320 डोज सप्लाई की गई हैं. सरकार के मुताबिक अगले दो सप्ताह तक इस आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की डोज हो गई हैं. हालांकि, भारत बायोटैक द्वारा बनाई गई को-वैक्सीन की आने वाले दिनों में किल्लत हो सकती है. सरकार का कहना है कि इसका केवल दो दिनों का ही स्टॉक बचा है. 

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 18 से 44 वाले आयुवर्ग के लिए कोविशिल्ड की 2,58,000 की डोज और को-वैक्सीन की 37 हजार डोज बची हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उनके हवाले से लिखा है कि 45 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए 7,65,000 कोविशिल्ड और 80,000 को-वैक्सीन की डोज बची हैं. 

दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए केस, 7 की मौत

वहीं, दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यह लगातार घटता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर गिरकर 0.18 फीसदी पहुंच गई है. यह संक्रमण दर 16 फरवरी के बाद सबसे कम है, 16 फरवरी को यह 0.17 फीसदी थी.

कोरोना टीकाकरण के लिए "जान है तो जहान है" अभियान शुरू होगा : मुख्तार अब्बास नकवी

वहीं इस दौरान मौत की बात करें तो एक दिन में सात लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मौत दर्ज हुई हैं, 30 मार्च 4 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,907 हो गया है. वहीं, दिल्ली में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 2372 हो गई है. 15 मार्च के बाद यह सबसे कम संख्या है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com