यह ख़बर 24 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली गैंगरेप : हाईकोर्ट में सजा की पुष्टि पर सुनवाई कल

खास बातें

  • 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए गैंगरेप के चारों दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा की पुष्टि के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई बुधवार 12 बजे तक के लिए टल गई है।
नई दिल्ली:

16 दिसंबर को दिल्ली में हुए गैंगरेप के चारों दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा की पुष्टि के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई बुधवार 12 बजे तक के लिए टल गई है। इन चारों दोषियों को साकेत कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसकी पुष्टि के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट ने एक हफ्ते का वक्त मांगा, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया। अब केस की सुनवाई बुधवार 12 बजे होगी। साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को इस मामले में 13 सितंबर को फांसी का सजा सुनाई थी, जिसके बाद सजा की पुष्टि के लिए आदेश को हाईकोर्ट भेज दिया गया। जिला अदालत से मौत की सजा सुनाए जाने पर इसकी पुष्टि हाईकोर्ट से ही होती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com