विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2021

मानव तस्‍करी गिरोह का पर्दाफाश, रोजगार दिलाने का झांसा दे बच्‍चों को लाते थे दिल्‍ली और कराते थे चोरी

दिल्‍ली पुलिस ने चार बच्चों को भी इस गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया है जिनकी उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है.

मानव तस्‍करी गिरोह का पर्दाफाश, रोजगार दिलाने का झांसा दे बच्‍चों को लाते थे दिल्‍ली और कराते थे चोरी
पुलिस ने इस गिरोह के चंगुल से चार बच्‍चों को मुक्‍त कराया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की द्वारका टीम ने मानव तस्करी के बड़े गिरोह (Human Trafficiking gang) का पर्दाफ़ाश किया है. यह गिरोह झारखंड, बिहार और बंगाल से बच्चों की तस्करी कर रहा था. गिरोह के बदमाश झारखंड व छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोगों को झांसे में लेते थे, उन्हें झांसा दिया जाता था कि उनके बच्चों को ये दिल्ली में ले जाएंगे और अच्छा रोजगार दिलाएंगे. भोले-भाले लोग इन पर भरोसा करके अपने बच्चे इन्हें सौंप देते थे. दिल्ली पहुंचने पर ये लोग इन बच्चों का इस्तेमाल जेबतराशी व चोरी में जैसे गैरकानूनी कामों में करते थे. द्वारका जिला पुलिस की टीम ने गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन व एक LED टीवी भी बरामद किया है.

CCTV में कैद वारदात : दिल्‍ली के व्‍यस्‍त इलाके में हत्‍या, थोड़ी देर पहले ही स्केटिंग करते हुए गुजरे थे बच्चे

पुलिस ने चार बच्चों को भी इनके चंगुल से मुक्त कराया है जिनकी उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है. बदमाश मोबाइल को आधी कीमत पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिलपा स्थित कलिया चौक गांव निवासी सारेकुल को बेच देते थे. गिरोह सारेकुल को मोबाइल बेचकर हर महीने पांच से छह लाख रुपये की कमाई करता था. 

खुद को PMO का बड़ा अफसर बताकर करता था धोखाधड़ी, 36 करोड़ की ठगी मामले में गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान झारखंड के साहबगंज जिला के तलझारी, नयाताला गांव निवासी विशाल महतो, महेंद्र महतो, चंदू महतो, महराजपुर गांव निवासी शेख दिलबर, बिहार के कटिहार जिला स्थित लक्ष्मणतला गांव निवासी बिहारी चौधरी, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित अमवा गांव निवासी कन्हैया यादव, प्रतापगढ़ जिला स्थित नेराई गांव निवासी अमर सिंह के रूप में हुई है. 15 जनवरी को द्वारका सेक्टर आठ में पुलिस ने एक साप्ताहिक बाजार में एक बच्चे को लावारिस अवस्था में घूमते पाया. पुलिस ने बच्चे को भरोसे में लेते हुए उससे बातचीत की तो उसने बताया कि एक गिरोह के बदमाश उसे जबरन मोबाइल चोरी करवाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: