विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2022

दिल्ली : दो दिन से ज्वालामुखी की तरह धधक रहा कूड़े का पहाड़, गर्मी और प्रदूषण में इजाफा, सांस लेना हुआ दूभर

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से भलस्वा लैडफिल साइट में आग लगने से प्रदूषण और गर्मी दोनों में इजाफा हो रहा है. फायर ब्रिगेड और नगर निगम की लाख कोशिश के बावजूद दिल्ली का ये कूड़े का पहाड़ किसी ज्वालामुखी की तरह धधक रहा है.

लगातार धधक रही भलस्वा लैंडफिल साइट से टॉक्सिक धुंआ आसपास के लोगों को  बीमार कर रहा है.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से भलस्वा लैडफिल साइट में आग लगने से प्रदूषण और गर्मी दोनों में इजाफा हो रहा है. फायर ब्रिगेड और नगर निगम की लाख कोशिश के बावजूद दिल्ली का ये कूड़े का पहाड़ किसी ज्वालामुखी की तरह धधक रहा है. इसका धुंआ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. स्वरुप नगर के निवासी प्रवीण कुमार का कहना है कि इससे बहुत परेशानी हो रही है, हम तो कूड़े के ढेर के पास ही रहते हैं. बुधवार से बहुत परेशानी हो रही है. धुंआ की वजह से दम घुट रहा है.

भलस्वा लैॉडफिल साइट के पास दुर्गा चौक का इलाका है. यहां शीला जी आशावर्कर है, उनका कहना है कि धुएं की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं और यहां न तो कोई अस्पताल है और न कोई डाक्टर. शीला का कहना है, 'मेरी भी तबियत खराब हो रही है. यहां सौ बच्चे है, उनमें से 60 को अस्थमा और टीबी है.'लगातार धधक रही भलस्वा लैंडफिल साइट से टॉक्सिक धुंआ आसपास के लोगों को  बीमार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली की भलस्वां लैंड फिल साइट पर फिर से आग फैलने लगी, प्रदूषण बढ़ने लगा

Delhi : भलस्वा लैंडफिल में आग लगने से लोगों का जीना हुआ मुहाल, सांस लेने में हो रही दिक्कत

भलस्‍वा आग: दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट, AAP के निशाने पर BJP


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com