
विजय वर्मा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
रात में ही परिवार में मनाया गया जन्मदिन

आग लगने के बाद ये लोग घर से बाहर आए और नीचे की तरफ भागने की कोशिश करने लगे लेकिन चारो तरफ धुआं था, और दम घुटने और गर्मी की वजह से विजय वर्मा, संजय और उनके दो बच्चे हरशु और चीकू की मौत हो गई जबकि मोना वर्मा समेत एक शख्स का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

सबसे दर्दनाक बात ये है कि रात में परिवार ने संजय और मोना की एक बेटी का जन्मदिन मनाया था. सब बेहद खुश थे लेकिन इस आग ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया.
ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग समय रहते बाहर निकल गए और जान बच गई. तीसरे फ्लोर पर रहने वाले एक शख्स ने विजय वर्मा के परिवार के कुछ लोगो को बचाने की कोशिश भी की लेकिन जब तक वो काफी जल चुके थे. इलाके के लोगो का कहना है कि यहां एक बिजली के तार पर कई मीटर घर-घर में लगे हैं. इससे ज्यादा लोड हो जाता है और आए दिन इलाके में आग लगती रहती है. हालांकि दमकल विभाग और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 287 और 304A का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं