विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2021

सरकार प्रदूषण को जल्द से जल्द कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai ) ने NDTV से कहा कि दिल्ली के अंदर दिवाली के बाद जो परिस्थितियां बनी हैं, उसमें जैसा सुधार होना चाहिए था, वैसा नहीं हो रहा है. सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.

सरकार प्रदूषण को जल्द से जल्द कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावण मंत्री ने बढ़ते प्रदूषण पर दिया ये बयान
नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi pollution) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराज़गी जताई है और कहा है कि केंद्र कल ही इमरजेंसी मीटिंग बुलाए. दिल्ली-NCR में वर्क फ्रॉम होम लागू करने पर विचार हो. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai ) ने NDTV से कहा कि दिल्ली के अंदर दिवाली के बाद जो परिस्थितियां बनी हैं, उसमें जैसा सुधार होना चाहिए था, वैसा नहीं हो रहा है. अक्टूबर में जो परिस्थितियां थीं, वह सामान्य थीं, लेकिन दिवाली के बाद जो सिचुएशन बिगड़ी है, उसमें जो सुधार होना चाहिए था, उतना नहीं हो रहा इसकी वजह से सरकार की तरफ से भी बहुत सारे प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली में आज से सभी कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बंद हो गई है, वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है, स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. सरकार इसे जल्द से जल्द कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है.

पराली पर दिए सुप्रीम कोर्ट के डाटा पर पर उन्होंने कहा कि
- मेरे ख्याल से यह देखना पड़ेगा कि केंद्र सरकार ने किस समय का आंकड़ा प्रस्तुत किया है
- अलग-अलग समय पर अलग-अलग आंकड़े होते हैं
- जैसे अक्टूबर के महीने में हो सकता है पराली 5 परसेंट भी ना जली हो, क्योंकि बरसात के चलते कटाई नहीं हो सकी
- अक्टूबर के महीने में अगर आप देखो तो पिछले 5 साल में सबसे कम प्रदूषण था
- लेकिन दिवाली के बाद सिचुएशन एकदम बदली है
- केंद्र सरकार का संस्थान SAFAR डाटा जारी करता है और उसके आंकड़े के मुताबिक पिछले 10 दिनों के दौरान 48% तक रही है
- केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल को कौन सा डाटा दिया गया वह तो वही बता पाएंगे लेकिन मैं पिछले 10 दिनों का डाटा देख रहा हूं जो SAFAR जारी करता है वो 48% की बात कर रहा है
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com