विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

दिल्ली चुनाव : चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले के खिलाफ लड़ सकते हैं दलेर मेहंदी

दिल्ली चुनाव : चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले के खिलाफ लड़ सकते हैं दलेर मेहंदी
नई दिल्ली: शीला दीक्षित के करीबी समझे जाने वाले लोकप्रिय गायक दलेर मेहंदी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। उनके दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में तिलक नगर सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है।

वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान तिलक नगर इलाके में ज्यादा हिंसा हुई थी। अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' ने इस सीट से पूर्व पत्रकार जरनैल सिंह को चुनावी मैदान में खड़ा करने का फैसला किया है।

जरनैल सिंह वही शख्स हैं, जिन्होंने 2009 के लोकसभा चुनावों से पूर्व एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के ऊपर जूता उछाला था। जरनैल ने कथित तौर पर यह हरकत इसलिए की थी, क्योंकि वह सिख दंगों के मामलों में आरोपी बताए जा रहे जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने से नाराज थे। हालांकि बाद में इन दोनों नेताओं के टिकट वापस ले लिए गए थे।

नवंबर में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा के अहम चुनाव में इस सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस और 'आप' की तरफ से सिख उम्मीदवारों को मैदान में उतारे जाने के बाद, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस सीट से किसे टिकट देती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव, दलेर मेहंदी, दलेर मेहंदी कांग्रेस में, आम आदमी पार्टी, तिलक नगर सीट, जरनैल सिंह, शीला दीक्षित, Daler Mehndi, Delhi Assembly Elections, AAP, Tilak Nagar Constituency, Jarnail Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com