
प्रतीकात्मक तस्वीर.
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने एक बिजनेसमैन को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने पर जहांगीर पूरी पुलिस के तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को 4 साल की कारावास की सजा सुनाई है. मामला साल 2009 का है. जहांगीर पुरी इलाके के एक कारोबारी पर लड़की ने रेप का झूठा मुकदमा लिखवाया. इस झूठे मुकदमे से बचाने की एवज में थाने के एसएचओ और आईओ ने कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की थी. साथ ही, कारोबारी से समय-समय पर घर के राशन से लेकर गाड़ी के टायर तक ख़रीदवाये गए. लेकिन रिश्वत के पूरे पैसे मिलने पर कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें
पुलिस अफसर बनकर बुजुर्गों से ठगी करने वाले कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
ड्राइवर ने दोस्त के साथ मिलकर मालकिन से लूट लिए 37 लाख 40 हजार रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sarkari Naukri: Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में बंपर वैकेंसी, 800 से ज्यादा पदों के लिए 16 जून से पहले करें आवेदन
युवतियों के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
कई साल तक मामले कि सुनवाई के दौरान अदालत ने कारोबारी को निर्दोष पाया और 3 अगस्त को फैसला सुनाते हुए कारोबारी को रिहा कर दिया गया. लेकिन, अपने फैसले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को दोषी पाया. जिसके बाद अदालत ने 2 लाख रुपये जुर्माने के साथ दोनों पुलिस अधिकारियों को 4 साल कारावास की सजा सुना दी. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि कारोबारी को जब ये न्याय मिला तब तक काफी देर हो गयी थी.
दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने के बड़े मामले का खुलासा
कारोबारी अब इस दुनिया मे नहीं हैं. लेकिन, कारोबारी की मौत के बाद भी उनके केस को वकील प्रदीप राणा ने कोर्ट में लड़ा और आरोपी पुलिस अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. इस मामले की जांच पहले क्राइम ब्रांच और फिर विजिलेंस और अंत में एंटी करप्शन यूनिट ने की.