विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2020

दिल्ली में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से हो रहा सुधार, 10 में से 8 मरीज हो चुके हैं ठीक

Delhi Covid-19 Updates : दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 80% के पार पहुंच गया है. यानी यहां 10 में से 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 80.28% है जो अब तक सर्वाधिक है.

दिल्ली में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से हो रहा सुधार, 10 में से 8 मरीज हो चुके हैं ठीक
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 13 हजार के पार पहुंचा.
नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से करीब 8 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. दिल्ली में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 80% के पार पहुंच गया है. यानी यहां 10 में से 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 80.28% है जो अब तक सर्वाधिक है. वहीं, बीते 24 घंटे में राजधानी में 1246 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,13,740 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 1344 मरीज ठीक हुए और अब 91,312 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे 40 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वाले का आंकड़ा बढ़कर 3411 हो गया. दिल्ली में अभी फिलहाल 19,017 एक्टिव मामले हैं.

उधर,  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 28701 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमित आए मरीज़ों की यह सबसे बड़ी संख्या है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 878,254 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 28701  नए मामले आए हैं और 500 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. भारत में COVID-19 से अब तक 23174 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, 553471 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात है.  रिकवरी रेट 63.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 13.09 प्रतिशत है. 

VIDEO: दिल्ली में 20 हजार से कम कोरोना के एक्टिव केस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: