दिल्ली : कोरोना से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं, 39 नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटे में 39 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है.

दिल्ली : कोरोना से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं, 39 नए मामले दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में अब तक 25,088 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 39 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 399 हो गई है, जिसमें  से होम आइसोलेशन में 111 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,39,136
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 23 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,649
24 घंटे में हुए 67,206 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,81,43,702 (RTPCR टेस्ट 46,871 एंटीजन 20,335)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 103
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 21,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,39,15,569 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,40,221 रह गयी है जो 205 दिनों में सबसे कम है. कोरोना वायरस से 271 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गयी है. संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है यानी मार्च 2020 के बाद से यह संख्या सबसे कम है.