दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 मरीज हुए ठीक हुए

Delhi Coronavirus Updates: देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 134 मरीज ठीक हुए है. इस तरह शहर में इस वायरस के संक्रमण अब तक 207 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की खबर, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 मरीज हुए ठीक हुए

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस से संक्रमित 134 मरीज ठीक हुए है. इस तरह शहर में इस वायरस के संक्रमण अब तक 207 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई है जिसके बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 43 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 186 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1893 मामले हो गए हैं.

दिल्ली में कोरोना के चलते जिन 43 मरीजों की जान गई उनमें से 10 मरीज ऐसे रहे जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. 9 मरीज़ ऐसे थे जिनकी उम्र 50 और 60 वर्ष के बीच में थी जबकि 24 मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि शहर में पिछले तीन दिन में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी आयी है. साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी. कोरोना वायरस संक्रमण पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को कुल 2,274 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से केवल 67 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. कुछ दिन पहले तक रोजाना संक्रमण के 180 से 350 मामले आ रहे थे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आयी है. मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में इसमें कमी आएगी, यह बढ़ेंगे नहीं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर देश भर की बात की जाए तो शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई. है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत