दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 100 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यहां 100 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,36,260 हो गई. वहीं इस दौरान 144 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,24,326 लोग ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 100 नए मामले आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कुल 10,882 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर काफी हद तक कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. करीब 10 महीने बाद ऐसा हुआ है जब राजधानी में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. यहां अब तक कुल 10,882 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां 100 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,36,260 हो गई. वहीं इस दौरान 144 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,24,326 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर अब 0.18 फीसदी हो गई है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं रिकवरी दर भी अब तक के सबसे कम स्तर 98.12 फीसदी पर पहुंच गई है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1052 हो गई है और 441 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 24 घंटे में यहां 56,410 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,12,56,961 हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना से दो मरीजों की मौत, 114 नए मामले आए

बता दें कि देश में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक ब्रेक लगा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं सात राज्यों-केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले तीन सप्ताह में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है. पिछले पांच सप्‍ताह में देखें तो कोविड-19 से होने वाली मौतों में औसतन 55 प्रतिशत की कमी आई है.

दिल्ली : सीरो सर्वे में कोरोना के खिलाफ दिखी हर्ड इम्युनिटी, लेकिन डॉक्टर बोले- 'आधी आबादी अब भी खतरे में'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 9 फरवरी सुबह आठ बजे तक 62.6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, इनमें से 5,482,102 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 7,76,906 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं. नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है. यह एक अच्‍छी खबर है लेकिन ऐहतियात जारी रहनी चाहिए. सीरो सर्वे ने बताया है कि हमारी 70 फीसदी से अधिक आबादी अभी भी अति संवेदनशील है.